
यूपी डेस्क
प्रयागराज के 25 वर्षीय अंकित भारती, जिन्हें इंद्रजीत के नाम से भी जाना जाता है, ने सोशल मीडिया पर वीडियो में कहा कि उनके मालिक ने उनका पासपोर्ट जब्त कर दिया है और उन्हें रेगिस्तान में ऊंट चराने के लिए मजबूर किया जा रहा है। अंकित ने बताया कि “वह अपनी पत्नी पिंकी और ससुर राजेश सरोज के कहने पर 1 अक्टूबर को रियाद आया था, लेकिन वादा किए गए काम की बजाय उसे कठिन परिस्थितियों में काम करना पड़ रहा है।
अंकित ने बार-बार घर लौटने की अनुमति मांगी और वीडियो में अपील की कि इसे अधिक से अधिक शेयर किया जाए ताकि प्रधानमंत्री तक पहुंचे और उन्हें उनकी मां के पास वापस भेजा जा सके। हालांकि, सऊदी अरब पुलिस ने उनके इस दावे को खारिज कर दिया है।