
सरल डेस्क
बिग बॉस फेम तान्या मित्तल फिर सुर्खियों में हैं, इस बार उनके वायरल वीडियो की वजह से। वीडियो में Tanya Mittal ग्वालियर में पोटाश (कार्बाइड) गन चलाती नजर आ रही हैं। ग्वालियर निवासी शिशुपाल सिंह कंषाना ने ASP अनु बेनीवाल से शिकायत की है और मुख्यमंत्री तथा कलेक्टर के आदेशों का हवाला देते हुए FIR दर्ज करने की मांग की है।
मामले की गंभीरता से जांच
ग्वालियर कलेक्टर ने धारा 163 के तहत पोटाश गन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है, क्योंकि इसके इस्तेमाल से प्रदेश में 200 से अधिक लोग अपनी आंखों की रोशनी गंवाने के करीब पहुँच चुके हैं। ASP अनु बेनीवाल ने बताया कि साइबर टीम को जांच के निर्देश दिए गए हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग सुरक्षा और जिम्मेदारी पर सवाल उठा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि जांच के बाद तान्या मित्तल पर कानूनी कार्रवाई होगी या मामला केवल सोशल मीडिया विवाद तक सीमित रह जाएगा।