
बिहार डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन (3 नवंबर ) लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और महागठबंधन के CM उम्मीदवार तेजस्वी यादव को लेकर जो बयान दिया, वो पूरे बिहार की सियासत में आग लगा रहा है। क्या कहा तेजप्रताप ने ? महुआ विधानसभा में मीडिया से बातचीत में तेजप्रताप ने मुस्कुराते हुए कहा “तेजस्वी अभी बच्चा है। करने दीजिए प्रचार… चुनाव के बाद हम उसे झुनझुना थमा देंगे।”
यह बयान तेजस्वी के महुआ में RJD उम्मीदवार मुकेश रौशन के लिए प्रचार करने के जवाब में था। भाई vs भाई सीटें आमने-सामने तेजप्रताप अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल से महुआ सीट पर लड़ रहे हैं। तेजस्वी RJD से राघोपुर सीट पर। तेजस्वी महुआ में हेलीकॉप्टर उतारकर प्रचार कर चुके हैं। जवाब में तेजप्रताप ने ऐलान किया “मैं राघोपुर में दो हेलीकॉप्टर उतारूंगा और वहां भी प्रचार करूंगा।”
क्यों भड़के तेजप्रताप ?
तेजप्रताप को RJD से निकाला जा चुका है। वे खुद को किंगमेकर मानते हैं और दावा करते हैं कि उनकी पार्टी के 20 विधायक जीतेंगे, सरकार की चाबी उनके पास होगी। पहले भी तेजस्वी को “दूधमुंहा बच्चा” कह चुके हैं।
तेजस्वी का जवाब ?
अभी तक तेजस्वी ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन RJD खेमे में खलबली मची है। लालू परिवार की यह भाई-भाई की जंग बिहार चुनाव को महुआ vs राघोपुर ड्रामा बना चुकी है। 6 नवंबर को पहले चरण की 121 सीटों पर वोटिंग है—झुनझुना किसके हाथ लगेगा, जनता तय करेगी !