
बिहार डेस्क
वोट वाइब्स के एग्जिट पोल में 35.2 फीसदी बिहार के लोग तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के तौर पर देखते हैं. इस सर्वे के मुताबिक, युवाओं में 40.9 पर्सेंट लोग तेजस्वी से प्रभावित हैं और उन्हें सीएम देखना चाहते हैं.
एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि पहली बार वोट डालने वालों के 46 फीसदी वोट तेजस्वी यादव की अगुआई वाले महागठबंधन को मिल सकते हैं. 20 से 29 साल के युवाओं ने भी महागठबंधन पर भरोसा जताया है और इस वर्ग के 44 फीसदी वोट उसे मिल सकते हैं. वहीं इन वर्गों से एनडीए को 37-37 पर्सेंट वोट मिलने का अनुमान है.
तेजस्वी ने युवाओं की सबसे बड़ी जरूरत रोजगार और नौकरी पर फोकस किया है. उन्होंने बिहार के हर घर में एक सरकारी नौकरी देने का एक बेहद महत्वाकांक्षी वादा किया है. वह अपने पिछले कार्यकाल में 5 लाख नौकरियां देने का दावा भी करते रहे हैं. यह भारी बेरोजगारी से जूझ रहे बिहार जैसे प्रदेश में युवाओं को उम्मीद की एक किरण की तरह दिखता है.
तेजस्वी यादव युवा हैं और खुद को ‘नए बिहार का चेहरा’ बताते हैं. युवा होने के नाते वह युवाओं के मन की बात, उनके संघर्षों को ज्यादा बेहतर तरीके से समझते हैं. वह लालू यादव के परिवार में एक पीढ़ीगत बदलाव का प्रतिनिधित्व करते हैं. अपनी पार्टी की पारंपरिक छवि से हटकर विकास के मुद्दों पर फोकस कर रहे हैं.