
रोहित सिंह
राजस्थान डेस्क
राजस्थान के कोटपूतली–बहरोड़ जिले में कथित तौर पर दो गैंग के बीच झड़प हुई। एक गैंग ने थार और स्विफ्ट कार में सवार होकर तीन बाइक सवार को कुचलने की कोशिश किए। वहीं, बाइक वाले गैंग ने जवाबी फायरिंग की। फिल्मी अंदाज में हुई यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस ने बताया कि दोनों गुट एक-दूसरे को पहले से जानते थे और उनके बीच रंजिश थी। जिसको लेकर बुधवार शाम को बानसूर शहर के हरसोरा रोड दोनों गुटों में भिड़ंत हुई। दोनों पक्षों के परिवारों ने हत्या की कोशिश के लिए FIR दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक, बानसूर की तरफ से आ रही एक थार और एक स्विफ्ट गाड़ी ने पहले महिपाल गुर्जर, घनश्याम गुर्जर और कालू को ले जा रही बाइक को टक्कर मारी। टक्कर लगने से तीनों जमीन पर गिर गए।
इसके बाद महिपाल गुर्जर ने तुरंत पिस्टल निकाली और थार पर फायरिंग कर दी। इसके बाद स्विफ्ट ने गुर्जर को फिर से टक्कर मारने की कोशिश की, लेकिन वह पास की दीवार पर चढ़ गया और हमलावरों पर फायरिंग करता रहा। बाइक सवारों के भागने के बाद, थार और स्विफ्ट में सवार लोग नीचे उतरे और लोहे की रॉड से मोटरसाइकिल को तोड़ दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।