
बिहार डेस्क
बिहार की लड़कियों पर उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के बयान पर बिहार की सियासत गर्म है। इस बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने ट्वीट कर बयान की निंदा की और कहा कि बेटियों के प्रति समाज व लोगों की सोच एवं दृष्टिकोण में अभी भी बड़े सुधार व बदलाव की जरूरत है।
उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा कि हाल ही में बिहार की बेटियों की कीमत-बोली लगाने वाला एक अति निंदनीय, दुर्भाग्यपूर्ण बयान सामने आया। ऐसे बयानों से यही साबित होता है कि बेटियों के प्रति समाज व लोगों की सोच एवं दृष्टिकोण में अभी भी बड़े सुधार व बदलाव की जरूरत है।
बेटियों-बहनों का तिरस्कार करने वालों
उन्होंने लिखा कि बेटियों के प्रति कायम गलत मानसिकता को ख़त्म किए बिना ‘बेटी बचाओ’, ‘बेटियों को आगे बढ़ाओ और पढ़ाओ” जैसे नारे व प्रयास निरर्थक हैं। बेटियों की बोली लगाने, कीमत आंकने वालों, बेटियों-बहनों का तिरस्कार करने वालों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बेटियों-बहनों को अपमानित-प्रताड़ित करने वालों के विरुद्ध, हर भेद भुला कर, हम में से हर एक को बेटियों-बहनों के साथ खड़ा होना चाहिए और ऐसा करने वालों को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए मजबूर किया जाना चाहिए।