
दिल्ली डेस्क
नई दिल्ली: तुर्कमान गेट इलाके में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान और उसके दौरान हुए पथराव मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई तेज कर दी है। उपद्रवियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छह और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसी के साथ इस मामले में कुल गिरफ्तारियों की संख्या 11 हो गई है। पुलिस का कहना है कि घटना के वीडियो, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय इनपुट के आधार पर सभी की पहचान की जा रही है और आगे भी गिरफ्तारियां संभव हैं।
निर्दोष व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए
बुधवार तड़के MCD द्वारा रामलीला मैदान की ओर से अतिक्रमण हटाने का काम जारी है। इसी दौरान तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध निर्माण हटाए जाने को लेकर उपद्रव भड़क गया था। पुलिस और भीड़ के बीच झड़प हुई, पत्थरबाज़ी हुई जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। तुर्कमान गेट पर हुए तनाव के बाद मौलाना खालिद रशीद ने शांति की अपील की है। उन्होंने कहा, “कानून अपना काम करे, लेकिन किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।”
दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश के बाद MCD ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। करीब 17 बुलडोजर तैनात किए गए और रात एक बजे से सुबह सात बजे तक लाइब्रेरी, बैंक्वेट हॉल, डिस्पेंसरी, पब्लिक टॉयलेट और कई बड़े ढांचे ध्वस्त किए गए।
लाल किले के पास हुए कार विस्फोट
इस इलाके की जमीन को लेकर याचिकाकर्ता और MCD के बीच विवाद जारी है। एमसीडी का कहना है कि मस्जिद प्रबंध समिति या वक्फ बोर्ड के पास जमीन के स्वामित्व का कोई वैध दस्तावेज नहीं है। याचिका में यह भी उल्लेख है कि लाल किले के पास हुए कार विस्फोट मामले में आरोपी उमर इसी मस्जिद में 10 मिनट से अधिक समय रुका था। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में निगरानी और कागज़ों की जांच बढ़ा दी थी। MCD अधिकारियों के मुताबिक, अतिक्रमण वाले ढांचे इतने मजबूत थे कि दीवारों को गिराने के लिए एक साथ तीन बुलडोजर लगाने पड़े। कई अवैध निर्माण इतने मोटे और मजबूत तरीके से खड़े किए गए थे कि टीम को घंटों मशक्कत करनी पड़ी।