Author by – Anil Gupta
Delhi News: नई दिल्ली भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी धर्मेंद्र ने रविवार को दिल्ली सरकार के नए मुख्य सचिव के रूप में पदभार संभाल लिया है,केंद्र द्वारा शनिवार को इस पद पर नियुक्ति की गई थी भारतीय प्रशासनिक सेवा के एजी.एम.यूटी केडर के 1989 बेंच के अधिकारी धर्मेंद्र इस पद पर नियुक्त होने से पहले अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव थे।वह अरुणाचल प्रदेश गोवा मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश के एजी.एम.यूटी कैडर के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। और फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्य सचिव का प्रभार संभाल रहे हैं,इसलिए भी इनकी नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है दिल्ली सरकार के अधिकारियों का कहना है कि धर्मेंद्र को आप सरकार और एलजी कार्यालय में टकराव के बीच अहम सेतु बनाते हुए संतुलन साधने का कौशल हासिल करने की जरूरत होगी वहीं धर्मेंद्र दिल्ली सरकार में पहले भी काम कर चुके हैं वह अप्रैल 22 में अरुणाचल प्रदेश में नियुक्त से पहले नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष थे।
