Author by – Sakshi Srivastava
जिधर ज्यादा वाहन होंगे उधर ज्यादा ग्रीन लाइट होगी,ये सिस्टम वाहनों को देखते हुए बनाया गया है,दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को फाइल भेज दी है।

दिल्ली वासियों के लिए राहत देने वाली खबर सामने आई है,अब दिल्ली के निवासियों को सिग्नल का सामना नहीं करना पड़ेगा जिस तरफ वाहनों की संख्या ज्यादा होगी इस तरफ की लाइट ज्यादा देर तक ग्रीन रहेगी। कहा जा रहा है जिस तरफ ज्यादा वाहन होंगे उस की लाइट अपने आप हरी हो जायेगी जिससे ज्यादा ट्रैफिक नहीं लगेगा ये सब अनुकूली यातायात नियंत्रण (एडेप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल) से सम्भव होगा। दिल्ली पुलिस ने ये फाइल केंद्रीय गृहमंत्रालय को भेज दी है। दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कुछ ही दिनों में मंत्रालय से अनुमति मिल जायेगी।
दिल्ली यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बात चीत के दौरान बताया कि यातायात पुलिस दिल्ली में काफी इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) लाने की तयारी कर रही है। इस पर त्रिवेंद्रम की सरकारी कंपनी सी-डेक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट(डीपीआर) तैयार कर रही है। दिल्ली पुलिस ने इस सिस्टम को हरी झंडी देने के लिए कुछ दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्रालय को फाइल भेजी है।
अब यातायात पुलिस कर्मी तैनात करने की जरूरत नहीं होगी
एक ट्रैफिक पुलिस ने बताया के इस सिस्टम के लगी होने के बाद दिल्ली के यातायात में काफी सुधार हो जायेगी। वाहन चालकों को लाइट पर ज्यादा देर तक रुकना नहीं पड़ेगा साथ ही लाइट सिग्नल के ऑटोमेटिक मोड में जाने से यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे लाइट सिग्नल पर तैनात पुलिसकर्मियों को दिल्ली के दूसरी जगहों पे भेज दिया जाएगा जिससे दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था सुधार जायेगी।
अब नियम तोड़ने पर होगा चालान।
दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार ये सिस्टम जहां लाइट सिग्नल को ऑटोमेटिक मोड पर चलाएगा वहीं इससे सभी तरह के चालान भी होंगे। लाल बत्ती का उल्लंघन, तेज रफ्तार गाड़ी चलाने, लेन का उल्लंघन आदि सभी तरह के चालान हो सकेंगे। इससे ट्रैफिक में काफी सुधार होगा दिल्ली की सड़कों पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं लगेगा जिससे वाहन चालकों को राहत मिलेगी।