Author by – Sakshi Srivastava
2 सितंबर यानी कल आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ED ने मारा छापा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आप विधायक अमानतुल्लाह पर दो।अलग–अलग प्राथमिकियों के आधार पर कार्यवाही की है। पहली कार्यवाही प्राथमिकी सीबीआई ने वक्फ बोर्ड से संबंधित अनियमितताओं की की वहीं दूसरी दिल्ली के भ्रष्टाचार निवारक ब्यूरो ACB ने आय से ज्यादा संपत्ति अर्जित करने के मामले में की है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार रात को आप विधायक अमामतुल्लाह खान को चार दिन की ईडी कैस्टिडी में भेज दिया है।
ईडी के वकील ने कहा आप विधायक अमानतुल्लाह खान से पूछताछ के दौरान उन्होंने एजेंसी को भटकने का प्रयास किया है। ईडी के वकील ने कहा उन्हे 14 समन भेजे गए थे जिसमे से वह सिर्फ एक बार वो भी सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ईडी के सामने पेश हुए थे।
ईडी टीम पूरी तयारी के साथ गई थी
विधायक के आवास पर छपे को दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और दिल्ली पुलिस की टीम मौजूद रहीं।इसमें एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ जिसमे विधायक अपनी सास के बिस्तर के बगल में बैठ हैं। उनके सास का 4 दिन पहले ऑपरेशन हुआ है। वहीं एक अन्य वीडियो में विधायक अपने घर के दरवाजे पर खड़े ईडी अधिकारी से बात चीत करते सुने जा सकते है। हालांकि वीडियो कितना सही है कितना गलत है ये अभी पता नहीं चला है।
अमानतुल्लाह पर ईडी का बड़ा आरोप।
ईडी का बड़ा आरोप ये है के विधायक 4 साल तक वक्फ बोर्ड के सदस्य थे,दिल्ली वक्फ बोर्ड ने अवैध बत्तियां कर भरी भरकम रिश्वत ली है और उन पैसों को करीबियों व रिश्तेदारों के नाम पर सप्त्तियों में निवेश किया। आप विधायक अमानतुल्लाह खान वक्फ बोर्ड में 2018 से 2022 तक मेंबर थे।
कोई भी भ्रष्ट्राचार करेगा उसे जवाब देना होगा।
इस मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा के देश में कोई भी भ्रष्ट्राचार करेगा उसे जवाब देना होगा फिर चाहे कोई भी हो,देश में कानून का सासन चल रहा है जांच एजेंसियां अपना काम कर रही।सचदेवा ने पूछा के जांच एजेंसी अपना काम कर रही है तो आप नेताओं को इतना घबराहट क्यों हो रही है। आप सरकार में नेता भ्रष्टाचार से भरे है जन इनकी पोल खुलती है तो ये शोर मचाते है।