उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के एक ज्वैलरी शॉप में दिनदहाड़े 1 करोड़ 35 लाख की डकैती और हत्या के बाद अखिलेश यादव ने साधा योगी सरकार पर अपना निशाना।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में ठठेरी बाजार में ज्वैलरी शॉप में दिनदहाड़े 1 करोड़ 35 लाख की बड़ी डकैती को अंजाम दिया गया। और उसके बाद पुलिस के एक्शन सियासत गरमाने लगी है। घटना के बाद पुलिस ने हफ्ते भर में 3 डकैतों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। इस मामले में बड़ी खबर ये है कि इस घटना में फरार चल रहे मुख्य आरोपी और एक और एक लाख रुपए इनामी बदमाश मंगेश यादव को एसटीएफ टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया है, उधर इस एनकाउंटर की खबर जैसे ही सामने आई तो इस मामले में राजनीति शुरु हो गई। इसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्र अध्यछ अखिलेश यादव गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस द्वारा किए एनकाउंटर को ही फर्जी बता दिया, उन्होंने सीधा आरोप लगाया डकैतों में शामिल सत्ता पक्ष के करीबी लोगों को सिर्फ दिखावे में गोली मारी और जात देख कर लेली जान।
इस मामले में अखिलेश यादव ने x पर पोस्ट किया है आइए जानते है उन्होंने x पर पर क्या पोस्ट किया है। “लगता है सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था, इसीलिए तो नक़ली एनकाउंटर से पहले ‘मुख्य आरोपी’ से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर सिर्फ़ दिखावटी गोली मारी गयी और ‘जात’ देखकर जान ली गयी।
जब मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर दिया है तो लूट का सारा माल भी पूरा वापस होना चाहिए और सरकार को मुआवज़ा अलग से देना चाहिए क्योंकि ऐसी घटनाओं का जो मानसिक आघात होता है उससे उबरने में बहुत समय लगता है, जिससे व्यापार की हानि होती है, जिसकी क्षतिपूर्ति सरकार करे।
नक़ली एनकाउंटर रक्षक को भक्षक बना देते हैं। समाधान नक़ली एनकाउंटर नहीं, असली क़ानून-व्यवस्था है। भाजपा राज अपराधियों का अमृतकाल है। जब तक जनता का दबाव व आक्रोश चरम सीमा पर नहीं पहुँच जाता है, तब तक लूट में हिस्सेदारी का काम चलता रहता है और जब लगता है जनता घेर लेगी तो नक़ली एनकाउंटर का ऊपरी मरहम लगाने का दिखावा होता है। जनता सब समझती है कि कैसे कुछ लोगों को बचाया जाता है और कैसे लोगों को फँसाया जाता है। ऐसा अखिलेश यादव ने x पर पोस्ट किया है।
खुलेआम डकैती से सहम गया सुल्तानपुर
आपको बता दें सुल्तानपुर में भारत सोनी सरारफा की शॉप मेजरगंज के पास है। यहां पिछले हफ्ते बुधवार को यानी 28 अगस्त को दोपहर 12:30 के करीब बाइक पर 5 बदमाश आए और शॉप में घुस गए, उनके पास हथियार भी थे वो हथियार दिखाकर धमकाने लगे,दुकानदार सहम गया उसके बाद उन्होंने सारा माल धीरे–धीरे समेट लिया और वहां से चले गए। दुकानदार से पूछताछ के दौरान उसने बताया करीब 1 करोड़ 35 लाख की चोरी हुई है।आपको बता सुल्तानपुर में हुए दिनदहाड़े डकैती से पुलिस प्रशासन काफी ज्यादा हड़कंप मच गया है, इस मामले की जांच में पुलिस के साथ एसटीएफ की टीम को भी लगा दिया गया है।
आरोपी हुए गिरफ्तार।
आपको बता इस वारदात को अंजाम देने 5 डकैतों में से एक आरोपी को विकास को रायबरेली गिरफ्तार कर लिया है।उसके बाद पुलिस ने 3 और डकैतों से एनकाउंटर हुआ आपको बता दें इमिलिया क्षेत्र में हुए इस एनकाउंटर में 3 डकैतों के नाम सचिन सिंह, पुष्पेंद्र और त्रिभुवन उर्फ लाला हरिजन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन्हे पैर में गोली लगी है इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है,इन डकैतों ने बताया ये अमेठी के रहने वाले है इस एनकाउंटर के दौरान एसओजी टीम के सिपाही शैलेश राजभर भी गोली लगने से घायल हो गए है।
इस डकैती के मुख्य आरोपी ढेर।
इस मामले में पुलिस द्वारा हुए एक और एनकाउंटर अब सामने आ रहा है घटना में फरार चल रहे मुख्य आरोपी और एक लाख इनामी डकैत मंगेश यादव को एसटीएफ टीम ने सुल्तानपुर में एनकाउंटर करके मार गिराया इस मामले में अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा डकैतों में शामिल सत्ता पक्ष के करीबी को सिर्फ दिखावटी गोली मारी और जात देखकर मंगेश यादव का एनकाउंटर कर दिया।