Sakshi Srivastava
आपको बता दें 17 सितंबर को अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद नए सीएम के लिए आतिशी मार्लेना का नाम फाइनल किया गया था, इसी के साथ आज आतिशी मार्लेना अपने नए सियासी पारी का आगाज़ करेंगी। अब दिल्ली को मिलेंगी तीसरी महिला सीएम आपको बता आतिशी सबसे यंग महिला सीएम है उनकी उम्र सिर्फ 43 साल है। और कालका जी से तीन बार की विधायक है और साथ ही दिल्ली की सबसे युवा सीएम बनने के रिकॉर्ड भी आतिशी मार्लेना के नाम होगा आज। आपको बता दें इससे पहले यह रिकॉर्ड केजरीवाल के पास था 2013 में जब केजरिवाल सीएम बने थे उस वक्त उनकी आयु 45 साल थी, और आज केजरीवाल का रिकॉर्ड आतिशी मार्लेना तोड़ रही है।
कितने बजे लिया लेंगी आतिशी मार्लेना सीएम पद की शपथ।

आपको बता दें आज शाम 4.30 बजे राजभवन में एलजी विनय सक्सेना नई महिला सीएम आतिशी मार्लेना को शपथ दिलाएंगे, आज सिर्फ आतिशी ही नहीं बल्कि 5 और विधायक भी शपथ ग्रहण करेंगे उनके नाम ये है। गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत,इमरान हुसैन और मुकेश एहलावत भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. आपको बता दें आतिशी की कैबिनेट में सिर्फ मुकेश एहलावत नया चेहरा होंगे बाकी चार नेता केजरीवाल कैबिनेट में मंत्री थे। आज आतिशी मार्लेना सीएम पद की शपथ लेंगी उसके बाद नई सियासी पारी का आगाज़ करेंगी। आपको बता दें आतिशी से पहले दिल्ली की महिला सीएम सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित रह चुकी है। केजरीवाल ने कहा था जब तक जनता उन्हें ईमानदारी का प्रमाण नहीं देदेती तब तक वह सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। इस ऐलान के बाद केजरीवाल ने एलजी से मुलाकात को और सीएम पद से इस्तीफा दे दिया, वर्तमान में आतिशी वित्त शिक्षा और पीडब्ल्यूडी समेत कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल रही है। लेकिन आज आतिशी मार्लेना सीएम पद की शपथ लेंगी सीएम की कुर्सी पर बैठेंगी और आम आदमी पार्टी के नेता आतिशी का सीएम के रूप स्वागत करेंगे आतिशी के साथ साथ 5 नेता और उनकी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेंगे,आज आतिशी मार्लेना दिल्ली में अपनी नई सियासी पारी का आगाज़ करने जा रही है।