दिल्ली ब्यूरौ : इंडिया का सबसे बड़ा पेट्स महोत्सव का आयोजन दिल्ली के ओखला एनएसआइसी में किया गया है जो आज से शुरू होकर दो दिवसीय होगा जिसमें पेटस से जुड़ी सभी जानकारियां लोगों को दी जा रही है वही इस महोत्सव में आज सुबह से ही दिल्ली और आसपास के स्टेट के लोग अपने-अपने पेट्स को लेकर पहुंच रहे है।

वही इस दौरान पेट फेड ऑर्गनाइजेशन के फाउंडर अक्षय गुप्ता ने बताया कि यह हमारा दसवां वर्ष है जब हम बड़ी पैमाने पर पेटस महोत्सव का आयोजन किए हैं इस आयोजन में 3000 से ज्यादा पेट्स पहुंचेंगे. यहां पर सभी पेट्स पर अलग-अलग बैंड लगाए जा रहे है उससे यह पता चलेगा कि कौन सा पेट्स मानव के लिए खतरनाक है और कौन अच्छा किसके पास हमें जाना चाहिए और किसके पास नहीं साथ ही पेट्स से जुड़ी और सभी जानकारियां दी जाएगी जो उनके मालिक को नहीं है। इस महोत्सव में लोग बड़े ही चाव से पहुंच रहे है.
