दिल्ली ब्यूरौ : ताजा मामला शुक्रवार 20 दिसंबर का है, जब द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) को बम से उड़ाने की धमकी एक बार फिर मिली है। डीपीएस की ओर से सुबह करीब 5.15 बजे फायर डिपार्टमेंट को जानकारी दी गई है। इसके तुरंत बाद फायर विभाग और दिल्ली पुलिस की एक टीम स्कूल कैंपस में पहुंचीं और जांच शुरू की.

वही हम आपको बता दे लगातार राजधानी दिल्ली में स्कूल को उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए दिया जा रहा है जिसके जांच के बाद पता चलता है कि किसी शरारती बच्चों के द्वारा इस तरह का ईमेल भेजा गया है लेकिन जिस तरह से लगातार स्कूल को बम से उड़ने की धमकी मेल के जरिए भेजा जा रहा है वह कहीं ना कहीं किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश तो नहीं रची जा रही दिल्ली पुलिस को सतर्क रहना होगा और साथ ही इस पर वरीय अधिकारियों की मीटिंग के बाद ऐसे मेल भेजने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई और निगरानी बनाए रखनी होगी.