रोडरेज में गोलीबारी की कोशिश, एक गिरफ्तार
— मैगजीन और कारतूस जब्त, पिस्टल व अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
नई दिल्ली।
ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में गुरुवार देर रात रोडरेज में गोलीबारी के प्रयास का मामला सामने आया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके से पिस्टल की एक मैगजीन और चार कारतूस जब्त कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पिस्टल व अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने मामले में क्रॉस केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, गत 19 दिसंबर देर रात ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने में गोलीबारी के प्रयास की पीसीआर कॉल मिली। कॉलर ने बताया कि एक व्यक्ति ने पिस्टल से गोली चलाने का प्रयास किया, लेकिन गोली नहीं चली और वह मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस टिवोली बैंक्वेट हॉल, ओखला फेज-एक पहुंची जहाँ शिकायतकर्ता माधो सिंह मावी निवासी मकान संख्या टी-77, मावी मोहल्ला, तेहखंड गांव, ओखला फेज-एक के भाई तेज सिंह मिले।
शिकायतकर्ता ने बताया कि गत 19 दिसंबर रात करीब लगभग 10.30 बजे वह अपने दोस्त मनोज राणा के साथ अपनी कार में घर जा रहा था। इस दौरान टिवोली बैंक्वेट हॉल के पास उनका थार चालक शक्ति निवासी मकान संख्या 46, गढ़ी, ईस्ट ऑफ कैलाश से वाहन को पास देने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों ने अपने दोस्तों को बुला लिया और शक्ति ने अपने एक साथी प्रिंस से पिस्टल से गोली चलाने को कहा। हालांकि तेज सिंह ने बीच-बचाव कर पिस्टल छीन ली। हाथापाई के दौरान पिस्टल की मैगजीन अलग हो गई और आरोपी प्रिंस पिस्टल लेकर मौके से फरार हो गया।
इसके बाद तेज सिंह ने पुलिस को चार जिंदा कारतूसों के साथ एक मैगजीन दिया और बताया कि ये कारतूस आरोपी प्रिंस के हैं जिसे शक्ति ने मौके पर बुलाया था और उसने गोली चलाने का निर्देश भी दिया था। पुलिस ने कारतूस व मैगजीन जब्त कर लिया और आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी शक्ति को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने एक क्रॉस केस भी दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी शक्ति से पूछताछ, प्रिंस की गिरफ्तारी तथा पिस्तौल की बरामदगी के लिए उसे एक दिन की पुलिस हिरासत रिमांड पर रखा है।