
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ़ की वजह से कारोबार पर होने वाले असर को लेकर टिप्पणी की है। ट्रंप ने अपने ‘टूथ सोशल’ अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा है, “बड़े व्यवसाय टैरिफ को लेकर चिंतित नहीं हैं क्योंकि उन्हें पता है कि वो यहां बने रहेंगे. लेकिन उनका ध्यान बड़े, खूबसूरत सौदे पर है, जो हमारी अर्थव्यवस्था को मज़बूत करेगा.”
उन्होंने कहा है कि यह काफ़ी अहम है और इसकी प्रक्रिया अभी चल रही है अमेरिका ने ऐसे लगभग सौ देशों की सूची जारी की है, जिन पर ‘डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ़’ लगाया गया है. इस सूची में भारत का नाम भी है. भारत पर 26% टैरिफ लगाया गया है। टैरिफ़ किसी देश से आयात किए जाने वाले उत्पादों पर लगने वाला शुल्क है. इसका भुगताने सामान आयात करने वाली कंपनी अपने देश की सरकार को करती है।