सरल न्यूज़ : दिल्ली ओखला विधानसभा वोटर आईडी कार्ड रजिस्ट्रेशन मामले में फर्जीवाड़ा, चुनाव आयोग से मिली शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केसपुलिस को इस बारे में विधानसभा क्षेत्र ओखला के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ERO) से शिकायत मिली थी। शिकायत में मतदाता पहचान पत्र आवेदनों में जालसाजी के गंभीर मामलों की ओर ध्यान दिलाया गया था।वोटर आईडी कार्ड रजिस्ट्रेशन मामले में फर्जीवाड़ा, चुनाव से मिली शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है।चुनाव आयोग से मिली शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने मतदाता पहचान पत्र रजिस्ट्रेशन के लिए फर्जी दस्तावेज देने के मामले में शाहीन बाग थाने में एक केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में BNS की धारा 336 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और 340 (जाली दस्तावेजों को असली के रूप में इस्तेमाल करना) के तहत केस दर्ज किया है।पुलिस को इस बारे में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54 ओखला के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ERO) विनोद कुमार से शिकायत मिली थी। शिकायत में चार नागरिकों का जिक्र करते हुए उनके द्वारा मतदाता पहचान पत्र आवेदनों में गंभीर जालसाजी करने के बारे में बताया गया था। साथ ही कार्रवाई करने के लिए कहा गया था।चुनाव आयोग के अनुसार इन चार लोगों ने नए मतदाता पंजीकरण और पते में बदलाव के उद्देश्य से नकली दस्तावेज जमा कराए थे। इस दौरान तीन ने फर्जी बिजली बिल और एक ने आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ वाले पेपर्स जमा किए थे।इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्तियों तथा धोखाधड़ी में शामिल उनके सहयोगियों या उनके नेटवर्क की पहचान करने के लिए फिलहाल जांच कराई जा रही हैं।
