सरल न्यूज़ : दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी जयप्रकाश ने क्षेत्र के स्थानीय जन समस्याओं के बारे में आज मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश ने स्थानीय आम आदमी पार्टी विधायक और प्रत्याशी अजय दत्त पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसमें उन्होंने कहा कि जब से क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का विधायक बना है क्षेत्र में कोई भी विकास का कार्य नहीं हुआ अगर विकास हुआ है तो सिर्फ स्थानीय आम आदमी पार्टी विधायक का हुआ है.

क्षेत्र में नालियों का बुरा हाल है, पीने की पानी की समस्या है, सीवर की समस्या है,एंक्रोचमेंट से लोगों का बुरा हाल है लोगों की जनसुनवाई नहीं होती ऐसे में क्षेत्र के लोग बहुत परेशान हो चुके हैं और इस बार चाहते हैं कि क्षेत्र से बदलाव हो अंबेडकर नगर में एक दिल्ली सरकार ने अस्पताल का भी निर्माण कराया जिसमें कोई भी सुविधा नहीं होने की वजह से उस अस्पताल का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है स्थानीय विधायक अपनी मनमानी करते हैं. क्षेत्र के लोग जानते हैं कि जब यहां से स्थानीय विधायक कांग्रेस का हुआ करता था तो कितना काम हुआ था लोगों की हर प्रकार की जनसुनवाई होती थी उनके विकास कार्य के बाद अभी तक क्षेत्र में जब से आम आदमी पार्टी का विधायक बना है कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ जबकि दिल्ली में भी गवर्नमेंट आम आदमी पार्टी का है इसलिए क्षेत्र की जनता एक बार फिर कांग्रेस को चुनना चाहती है क्योंकि जो कांग्रेस से कार्य करती थी वह आज तक किसी भी पार्टी ने नहीं किया. वही इस दौरान भाजपा को भी जमकर कोसते हुए कहा कि क्षेत्र में रोजाना चेन स्नेचिंग, हत्या, धमकी,लड़कियों के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं बढ़ रहा है जबकि दिल्ली पुलिस केंद्र के हाथ में है इसके बावजूद लायन आर्डर खराब हो रहा है.