सरल न्यूज़ : दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे हॉट सीट कालकाजी विधानसभा को माना जा रहा है क्योंकि इस सीट पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी से तीन बार विधायक और दो बार सांसद रहे रमेश बिधूड़ी प्रत्याशी है तो कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी की पूर्व विधायक रही अलका लांबा को कालकाजी विधानसभा से उतारा है। आज रविवार शाम को भारतीय जनता पार्टी ने कालकाजी में आम आदमी पार्टी के 92 कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल किया है कालकाजी से भाजपा के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने सभी कार्यकर्ताओं को पटका भारतीय जनता पार्टी का पहनाकर भाजपा में शामिल किया इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के रणनीतियों से काफी आहत थे उन्हें आम आदमी पार्टी में इज्जत नहीं मिल रही थी कार्यकर्ताओं की कोई भी बात सुनी नहीं जा रही थी जिससे वे आहत होकर आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए क्योंकि उन्हें पता है कि उनके मान सम्मान की बात भारतीय जनता पार्टी ही करती है यहां सब की बात सुनी जाती है. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला और कहा कि पूरे दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी 52 सीटों पर जीत दर्ज़ कर रही है।
