
सरल डेस्क
अमेरिका का एनिमेशन वाला टेलीविजन शो ‘साउथ पार्क’ अपने अब तक के सबसे विवादित एपिसोड में से एक लेकर वापस आ गया है. साउथ पार्क शो के 27वें सीजन के प्रीमियर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर खुलकर निशाना साधा गया है. एपिसोड में ट्रंप खुद शैतान के साथ हम-बिस्तर नजर आ रहे हैं. इस टेलीविजन शो ने एक तरह से निशाना अपने खुद के नेटवर्क की मूल कंपनी, पैरामाउंट ग्लोबल पर साधा है. इसमें ट्रंप को मजाक उसी तरह बनाया गया है जैसे इस टेलीविजन शो में पहले सद्दाम हुसैन का बनाया गया था.
ट्रम्प के फैसले पर अफसोस
अपनी तरफ से साउथ पार्क ने कोई कसर छोड़ी नहीं है. एपिसोड की शुरुआत कार्टमैन द्वारा एनपीआर से फंडिंग छीनने के ट्रम्प के फैसले पर अफसोस जताने से होती है, विडंबना यह है कि सरकार “एक शो रद्द नहीं कर सकती.” कुछ ही देर बाद एनिमेशन रूप में ट्रंप जैसा कैरेक्टर स्क्रीन पर आता है. एपिसोड में दिखाया गया है कि ट्रंप वस्तुतः अपने प्रेमी शैतान के साथ एक बिस्तर में हैं, और अमेरिकी राष्ट्रपति की वास्तविक तस्वीरों को एक एनिमेटेड बॉडी पर अजीब तरह से लगाया गया है.