
सरल डेस्क
आईसीआईसीआई बैंक ने कुछ दिन पहले ही अर्बन एरिया के खाताधारकों के लिए मिनिमम बैलेंस लिमिट बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी थी. इस फैसले के बाद बैंक को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा था. अब बैंक ने अपने फैसले को बदलकर यू-टर्न लिया है और मिनिमम बैलेंस की लिमिट को घटा दिया है. आईसीआईसीआई बैंक ने नए फैसले के तहत शहरी इलाकों में नए कस्टमर के लिए मिनिमम एवनेज बैलेंस (MAB) की लिमिट को 50,000 रुपये से घटाकर 15,000 रुपये कर दिया है।
बैंक की तरफ से इस फैसले में बदलाव ग्राहकों के विरोध और दबाव के बाद लिया गया है. कुछ दिन पहले ही बैंक ने शहरी इलाकों में नए कस्टमर के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया था. हालांकि, बैंक की तरफ से डिक्लेयर की गई नई लिमिट अभी भी पुरानी लिमिट से 5,000 रुपये ज्यादा है. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने सेमी-अर्बन एरिया में नए कस्टमर के लिए मिनिमम बैलेंस की लिमिट को भी 25,000 रुपये से घटाकर 7,500 रुपये कर दिया है।