
स्पेशल डेस्क
भारत ने पाकिस्तान को अपनी ‘बयानबाज़ी में संयम’ रखने की सलाह दी है। गुरुवार को भारत के विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्तान के हालिया बयानों को लेकर सवाल किया गया।
इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तानी नेतृत्व के लापरवाह, युद्ध भड़काने वाले और नफ़रत भरे बयानों की रिपोर्ट देखी हैं.”
रणधीर जायसवाल ने कहा, “पाकिस्तान अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बार-बार भारत विरोधी बयानबाज़ी करता है, ये उसका जाना-माना तरीका है.”
उन्होंने कहा, “जैसा कि हाल ही में हमने देखा था, किसी भी प्रकार के दुस्साहस का परिणाम दर्दनाक होगा.”