
अनिल गुप्ता
नई दिल्ली
दिल्ली:- देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वाँ जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इसके साथ ही बीजेपी देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा आयोजन करेगी। इसके साथ ही आज सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र में पाँच आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, एच.डी. कुमारस्वामी, दिल्ली सरकार के मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा व प्रवेश साहिब सिंह वर्मा उपस्थित रहे। इनके साथ एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्रा, उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल और सचिव तारिक थॉमस भी मौजूद थे।
इसके अलावा, सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सात स्वास्थ्य केंद्रों पर “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” स्वास्थ्य जाँच शिविरों की भी शुरुआत की गई।
केंद्रीय मंत्रियों के विचार
ज्योतिरादित्य सिंधिया (केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री) ने बाबर रोड स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि “मोदी जी का जीवन जनसेवा के प्रति समर्पण का अद्वितीय उदाहरण है।
सिंधिया ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने जन्मदिन पर “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” योजना का शुभारंभ किया है, जिसके अंतर्गत देशभर में 75,000 स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं।”
एच.डी. कुमारस्वामी (केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री) ने धर्म मार्ग स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया और कहा कि “यह महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने का अवसर है, जिससे पूरे परिवार के स्वास्थ्य में सुधार होगा।”
दिल्ली सरकार के मंत्रियों के विचार
सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा (उद्योग एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री) ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम विकसित भारत के संकल्प को गति देगा। उन्होंने बताया कि “केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के विकास कार्यों के लिए दिए गए 1.23 लाख करोड़ रुपये की कई परियोजनाएँ इस पखवाड़े के अंतर्गत शुरू की जाएंगी।”

प्रवेश साहिब सिंह वर्मा (लोक निर्माण मंत्री) ने सरोजिनी नगर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि “यह स्वास्थ्य सुविधा महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को भी लाभान्वित करेगी।” साथ ही, लोगों से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वास्थ्य शिविरों में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की।
एनडीएमसी का योगदान
एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्रा ने बताया कि “सात स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंसर जांच, टीकाकरण, एनीमिया, सिकलसेल, टीबी जांच, पोषण संबंधी परामर्श और आयुष्मान, आभा व पीएम-जय पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।”
एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि “प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन के अवसर पर एनडीएमसी क्षेत्र में पाँच आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और सात स्वास्थ्य शिविरों का उद्घाटन किया गया है।”
कल्याण विभाग, एनडीएमसी ने मैक्स हेल्थकेयर और आई-क्लिनिक्स के सहयोग से चाणक्यपुरी स्थित विवेकानंद कैंप (जेजे क्लस्टर) में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया।