
शुक्रवार सुबह भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई. बीएसई सेंसेक्स 213 अंक टूटकर 82,800 पर और निफ्टी 50 करीब 51 अंक फिसलकर 25,372 पर खुला. लेकिन इस फ्लैट ओपनिंग के बीच अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. हिंडनबर्ग रिपोर्ट से जुड़े आरोपों पर सेबी (SEBI) ने अदाणी ग्रुप को क्लीन चिट दे दी है. इस फैसले के बाद निवेशकों का भरोसा एक बार फिर लौटा और इसका सीधा असर शेयरों में देखने को मिला.