
दिल्ली में इस बार की रामलीला और भी खास होने वाली है, क्योंकि मंच पर पौराणिक पात्रों को जीवित करने के लिए जुड़ रहे हैं फिल्म और टीवी जगत के चर्चित चेहरे. लाल किले के मैदान में आयोजित होने वाली लव कुश रामलीला हमेशा से दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है. लेकिन इस बार अभिनेत्री पूनम पांडे मंदोदरी की भूमिका निभाएंगी, जबकि अभिनेता आर्य बब्बर रावण के किरदार में नजर आएंगे. दोनों सितारों की मौजूदगी से ये आयोजन न सिर्फ धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से, बल्कि मनोरंजन के लिहाज से भी खास बनने जा रहा है.