
नेपाल में जेन जी की क्रांति ने विकराल रूप ले लिया है. सोमवार, 8 सितंबर को नेपाल सरकार ने अलग-अलग सोशल मीडिया साइट्स पर बैन लगाया था. इसके खिलाफ युवाओं ने प्रदर्शन शुरू किया, जिसने बाद में हिंसक रूप ले लिया. अब नेपाल में हालात बिगड़े हुए हैं. राजधानी काठमांडू समेत कई इलाकों में आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव की घटनाएं सामने आ रही हैं. इस बीच पुलिस की सख्ती में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
नेपाल में लगातार हो रही हिंसा पर देशभर की जनता के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला की नजर भी बनी हुई है. मनीषा ने 8 सितंबर को नेपाल में सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले युवाओं के सहयोग में इमोशनल पोस्ट शेयर की थी. अब उन्होंने नेपाल के पहले प्रधानमंत्री रहे बीपी कोइराला को याद किया है.
उन्होंने लिखा, ‘नेपाल के पहले निर्वाचित प्रधानमंत्री और प्रेम, संघर्ष और लचीलेपन को स्वर देने वाले लेखक बी.पी. बा को उनके जन्मदिन पर याद कर रही हूं. आज जब छात्र भ्रष्टाचार के विरुद्ध और स्वतंत्रता के लिए उठ खड़े हुए हैं, तो उनके शब्द कालजयी लगते हैं. ‘लोकतंत्र अविभाज्य है, यदि आप अपने देश में लोकतंत्र चाहते हैं, तो आप इसके लिए सभी संघर्षों की उपेक्षा नहीं कर सकते’ – बी.पी. कोइराला.’